इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टलों में सख्ती बढ़ा दी है। हाल ही में PCB हॉस्टल में रैगिंग का मामला सामने आने के बाद सभी हॉस्टलों में एंटी रैगिंग स्क्वॉड गठित किया गया है। इसी कड़ी में रविवार को हिंदू हॉस्टल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान छात्रों के कमरों से 3 इंडक्शन, 5 हीटर और एक रोटी मेकर बरामद हुए, जिन्हें रखना नियमों के खिलाफ है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन सभी सामानों को जब्त कर लिया है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश सिंह ने कहा कि हॉस्टलों में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इससे पहले PCB हॉस्टल में रैगिंग में दोषी पाए गए चार छात्रों—विपिन सोनी, हर्ष दुबे, आयुष कुमार और गगन सोनी—को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया था। अधीक्षक डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जानकारी संरक्षक प्रो. हर्ष कुमार को दी थी और पुलिस को भी तहरीर सौंपी थी। तहरीर में कहा गया है कि निष्कासित छात्र ओम गोंड आए दिन हॉस्टल में छात्रों को डराते-धमकाते रहते हैं। इसी तरह, पासआउट छात्र अनुराग के खिलाफ भी शिकायत दी गई है।
Tags
Trending
