काशी में शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। नवरात्र के पहले दिन अलईपुरा स्थित मां शैलपुत्री के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हाथों में नारियल और फूल माला लिए श्रद्धालु भक्ति भाव से दर्शन करने पहुंचे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। भक्तों का कहना है कि मां शैलपुत्री उत्साह और शक्ति की देवी हैं।
उनकी पूजा से यश, कीर्ति, धन, विद्या और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मंदिर परिसर “जय माता दी” के उद्घोष से गूंज उठा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। पुजारी ने बताया कि जगदंबा मां शैलपुत्री हिमालय की पुत्री स्वरूप में अवतरित हुईं और कालांतर में पार्वती के रूप में देवाधिदेव भगवान शंकर की अर्धांगनी बनीं। इस अवसर पर श्रद्धालु देवी के चरणों में अपनी भक्ति समर्पित कर रहे थे और पूरे माहौल में आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हो रहा था।
Tags
Trending
