नवरात्रि में नशा और मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी वाराणसी को पत्र लिखकर पूरे प्रदेश में नवरात्र के नौ दिनों तक नशा एवं मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा ने पत्र में कहा है कि नवरात्र के दौरान करोड़ों श्रद्धालु व्रत एवं साधना में लीन रहते हैं। जगह-जगह माता दुर्गा के पंडाल सजते हैं और सम्पूर्ण वातावरण सात्विक एवं दैवीय ऊर्जा से परिपूर्ण होता है। ऐसे में यदि शराब की बिक्री और मांसाहार का व्यापार जारी रहता है तो निश्चित ही श्रद्धालुओं की साधना और मानसिक शांति बाधित होती है।

उन्होंने गोरखपुर मंडल की तर्ज पर पूरे प्रदेश में नवरात्र के नौ दिनों तक नशा एवं मांस पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। संगठन का कहना है कि उनके संस्थापक धर्मसम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन में 20 लाख से अधिक साधक-साधिकाएँ नशा और मांसाहार मुक्त समाज बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।पत्र के माध्यम से संगठन ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि समाज की आस्था और धार्मिक वातावरण की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post