प्रयागराज में मिशन शक्ति फेज-5 की तैयारियां तेज हो गई हैं। डीसीपी नगर ने रिजर्व पुलिस लाइंस के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को अभियान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 सितंबर से मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत करेंगे। यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर केंद्रित है।
इसके तहत प्रयागराज कमिश्नरेट के सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्र बनाए गए हैं, जो महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम में अहम भूमिका निभाएंगे।डीसीपी ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉड को और सशक्त किया जाएगा। शारदीय नवरात्र और दशहरा के दौरान महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही चेतावनी दी गई कि महिलाओं से अभद्रता या छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending
