श्री दुर्गा पूजा समिति, सनातनधर्म इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं और पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। समिति द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को उनके-अपने दायित्व सौंपे गए और ड्यूटी की स्पष्ट जानकारी दी गई।
इस अवसर पर समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज यादव ने बैठक के उद्देश्य को विस्तार से बताया। बैठक में प्रमुख रूप से महामंत्री मुकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोहित चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Trending