विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को डीएम पवन कुमार गंगवार और एसएसपी सोमेन बर्मा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर, पक्का घाट, दीवान घाट और अखाड़ा घाट का जायजा लिया। साथ ही वीआईपी मार्ग और कोतवाली मार्ग की व्यवस्थाओं को देखा। डीएम ने पक्का घाट पर महिलाओं के लिए बनाए गए वस्त्र बदलने के इनक्लोजर बढ़ाने के निर्देश दिए। दीवान घाट और पक्का घाट पर रास्तों को समतल किया गया है। वहीं प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और नल की स्थिति की जांच भी की गई। मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा भी की गई।आज सोमवार शाम 6 बजे से रोडवेज परिसर, विंध्याचल में 9 दिवसीय विंध्य महोत्सव की शुरुआत होगी। पहले दिन कथक नृत्यांगना मनीष शर्मा मां दुर्गा की महिमा पर कथक नृत्य और शिव तांडव प्रस्तुत करेंगी। अंतरराष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता देवी गीत और लोकगायन सुनाएंगी। साथ ही शिवलाल गुप्ता व रमापति पाल एंड पार्टी लोककला की प्रस्तुतियां देंगे।
Tags
Trending
