प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत नमो युवा रैली में उमड़ा उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी की ओर से भव्य नमो युवा रैली का आयोजन किया गया।बेनियाबाग से मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह डब्बू एवं गोपाल गुप्ता, पार्षद संजय केशरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर उत्साहपूर्वक रैली में हिस्सा लिया। 

जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए रैली स्थल तक पहुंचा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना जोश व्यक्त करते हुए जोरदार जिंदाबाद के नारे लगाए। रैली में युवाओं और कार्यकर्ताओं की भारी भागीदारी से वातावरण देशभक्ति और उत्साह से गूंज उठा।

Post a Comment

Previous Post Next Post