वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के सामने शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही अर्टिका कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दोनों युवक करीब छह फीट हवा में उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान बाराडीह निवासी अलगू मिश्रा 30 वर्ष पुत्र प्रेम शंकर मिश्रा और मछहा गांव निवासी शंकर राम पुत्र पन्ना राम के रूप में हुई है। दोनों मित्र थे और कपसेठी बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। अलगू की पत्नी अनुजा और शंकर राम की पत्नी इसरावती का रो-रोकर बुरा हाल है। अलगू के तीन पुत्रियां और दो पुत्र हैं, जबकि शंकर राम के दो पुत्र हैं। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे बाबतपुर-कछवा मार्ग पर लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बावजूद ग्रामीण देर तक नहीं माने। मौके पर एसडीएम, एसीपी और तीन थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। अंधेरा बढ़ने के कारण रोड लाइट बंद हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। अंततः अधिकारियों के काफी प्रयास और मुआवजे के आश्वासन के बाद रात करीब 11:35 बजे जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

