कोविड के बाद पहली बार पूरी तरह से फुल हो कर आई महाराजा एक्सप्रेस 62 विदेशी पर्यटकों के साथ वाराणसी पहुंची। देश के सबसे लग्जरी पर्यटन ट्रेनों में शामिल इस एक्सप्रेस के आगमन से वाराणसी के पर्यटन क्षेत्र को नई मजबूती मिली है।टूरिस्ट विभाग ने त्योहारों से पहले इस ऐतिहासिक आगमन पर हर्ष व्यक्त किया और पर्यटकों का भारतीय संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया। आगमन के अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। इस बार ट्रैन में ताइवान, यूरोप, यूएस और इटली जैसे देशों के पर्यटक शामिल थे।टूरिस्ट विभाग ने बताया कि आने वाले दो दिनों में ये विदेशी पर्यटक वाराणसी की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटक स्थल और स्थानीय खान-पान का अनुभव करेंगे।
अभिषेक सिंह, हेड गाइड (वाराणसी) ने कहा कि इस साल टूरिस्टों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।महाराजा एक्सप्रेस के आगमन से शहर में पर्यटन की गतिविधियों को नई गति मिलने की संभावना है।