वीएमपीएम एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. का द्वितीय स्थापना दिवस कैंट विधानसभा क्षेत्र के ज्ञान प्रभा श्रृंगार वाटिका में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी और विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त आर.पी. कुशवाहा व वरिष्ठ अधिवक्ता आर.एन. पांडेय शामिल हुए।अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव ने घोषणा की कि आगामी वर्ष में काशी विश्वनाथ दल के लिए धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा, जो सर्व समाज के लिए समर्पित होगा। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “गरीबों के सपनों को साकार करने की यह पहल प्रशंसनीय है।”
इस अवसर पर संस्था के प्रोपराइटर विशाल पांडेय ने बताया कि वीएमपीएम गरीबों को निशुल्क नक्शा डिजाइन, किफायती मकान, और वन प्लेस सर्विस उपलब्ध कराएगी — भूमि पूजन से लेकर गृह प्रवेश तक की संपूर्ण सुविधा एक ही स्थान पर दी जाएगी।कार्यक्रम में पुनीता चौबे सहित कई सदस्यों को सम्मानित किया गया। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया गया।