शुक्रवार को जुम्मा, भरत मिलाप और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के मद्देनज़र वाराणसी पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और कहा कि शहरभर में विशेष निगरानी रखी जा रही है।नई सड़क, दालमंडी, ज्ञानवापी से लेकर गोदौलिया तक पुलिस बल तैनात है। निरीक्षण के दौरान काशी जोन के अधिकारी गौरव वंशवाल, एसीपी शुभम् कुमार सिंह, दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार सिंह और चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कमिश्नर ने बताया कि पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी लगातार संवेदनशील इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं।
Tags
Trending

