बुलंदशहर जिले के पांच संपर्क मार्गों के निर्माण को शासन से हरी झंडी मिल गई। इन सड़कों के निर्माण पर कुल 5.88 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। शासन ने स्वीकृत प्रस्तावों के अनुरूप करीब दो करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी।लंबे समय से जर्जर सड़कों के कारण स्थानीय नागरिकों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लोग लगातार सड़कों के निर्माण की मांग कर रहे थे।
जनता की मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने करीब आठ महीने पहले संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे थे।अब इन प्रस्तावों को अंतिम स्वीकृति मिल गई। अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा धनराशि जारी कर दी गई और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर पूरा होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Tags
Trending

