दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण और निर्माण-ध्वस्तीकरण प्रोजेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मोर्चा खोल दिया। व्यापारियों के समर्थन में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह दालमंडी पहुंचकर धरना देने की घोषणा कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें कैंपस अरेस्ट कर लिया।जानकारी के अनुसार, सांसद दालमंडी जाने से पहले ही पुलिस ने टैगोर टाउन पर पहुंचकर कॉलोनी की आवाजाही रोक दी और रास्तों पर रस्सी लगा दी।
मौके पर एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर शिवकांत मिश्रा भी पहुंचे और सांसद को समझाने की कोशिश की।इस दौरान पुलिस ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल समेत 100 से अधिक सपा नेताओं को भी रस्सियों के जरिए रोक लिया। यह कार्रवाई इलाके में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए की गई।सपा का कहना है कि व्यापारियों और स्थानीय लोगों की चिंता को अनदेखा नहीं किया जा सकता, और उन्होंने प्रशासन के विरोध के बावजूद विरोध जारी रखने का इशारा किया है।

