उत्तर प्रदेश में 1 दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना शुरू, एकमुश्त भुगतान पर सबसे ज्यादा फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार 1 दिसंबर 2025 से बिजली बिल राहत योजना 2025-26 लागू करने जा रही है, जिसके तहत घरेलू और वाणिज्यिक श्रेणी के नेवर पेड और लॉग अनपेड उपभोक्ताओं को पहली बार 100 प्रतिशत विलंबित अधिभार माफी के साथ मूल बकाये पर अतिरिक्त छूट का बड़ा लाभ मिलेगा। यह योजना तीन चरणों में चलेगी और “जल्दी आएं, एकमुश्त भुगतान कर अधिक लाभ पाएं” सिद्धांत पर आधारित है, जिसमें पहले चरण में रजिस्ट्रेशन कराने वाले उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। 


रजिस्ट्रेशन के लिए 2000 रुपये शुल्क रखा गया है, जिसे UPPCL ऐप, जनसेवा केंद्र, कैश काउंटर, विद्युत सखी और फिनटेक एजेंटों के माध्यम से किया जा सकेगा। एकमुश्त भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को चरणानुसार 25%, 20% और 15% तक अतिरिक्त छूट मिलेगी, जबकि किश्त योजना में 750 और 500 रुपये मासिक किश्त विकल्प पर क्रमशः 10 प्रतिशत और 5 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। यह योजना विद्युत चोरी के प्रकरणों पर भी लागू होगी, जिनमें निर्धारित धनराशि का 50%, 55% और 60% भुगतान कर समाधान पाया जा सकेगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post