प्रयागराज में बार काउंसिल चुनाव का माहौल नेताओं जैसा दिखा। उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए लगभग 250 कारों का काफिला निकाला, जिसे देखकर शहर की सड़कों पर चुनावी रौनक सी छा गई। वकीलों के बीच यह शक्ति प्रदर्शन और स्टेटस सिंबल की होड़ चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
कई उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ रैली जैसी भव्य एंट्री की, तो कुछ ने बैंड-बाजे और पोस्टर-बैनर से माहौल को और चुनावी रंग दे दिया।कर्मचारियों और आम लोगों को भी जाम से परेशान होना पड़ा। चुनाव में इस बार रुतबा दिखाने की होड़ पहले से ज्यादा देखी जा रही है।
Tags
Trending

