बुलंदशहर में सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार पति-पत्नी और उनकी 6 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग और सड़क पार कर रहा एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार तीनों लोग करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। रोड पर शव और घायलों के शरीर चारों तरफ बिखरे पड़े थे। कार में फंसे लोग दर्द से चीख रहे थे।हादसे के तुरंत बाद मानवीयता की मिसाल भी देखने को मिली।
गंभीर रूप से घायल कार चालक खुद 6 साल की बच्ची को गोद में उठाकर अस्पताल की ओर भागा, ताकि उसकी जान बचाई जा सके। इस दौरान राहगीर भी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने घायलों को कार से निकालकर सड़क किनारे लाया और पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने स्कूटी सवार तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार में सवार तीनों घायल और मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।मृतक परिवार दिल्ली का रहने वाला था, जबकि कार में सवार लोग नोएडा के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने वाहन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
Tags
Trending

