वाराणसी। शहर के दालमंडी क्षेत्र में बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। विभागीय टीम ने भवन स्वामियों और दुकानदारों की दुकानों पर नोटिस चस्पा कर चेतावनी दी है कि यदि बकाया धनराशि जल्द जमा नहीं की गई, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने भवन स्वामियों को बताया कि वे चौक थाना परिसर स्थित कैम्प कार्यालय में पहुंचकर भवनों की रजिस्ट्री संबंधी प्रक्रिया में सहयोग करें।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जो भी भवन स्वामी विभागीय निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending

