देव दीपावली पर जगमगाएगी काशी, सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक

विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली को लेकर काशी में तैयारियां जोरों पर हैं। गंगा घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। डीआईजी शिवहरी मीना ने बताया कि इस बार देव दीपावली पर घाटों पर तीन शिफ्टों में सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या भीड़ नियंत्रण की समस्या न हो। पूरे क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांट दिया गया है, जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।

डीआईजी ने कहा कि घाटों पर भीड़ की रियल-टाइम निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, आम नागरिकों या निजी संस्थानों को घाटों पर प्राइवेट ड्रोन उड़ाने की सख्त मनाही रहेगी। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन के अनुसार, देव दीपावली के अवसर पर इस बार 20 लाख से अधिक श्रद्धालु और पर्यटकों के काशी पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए यातायात, सुरक्षा और आपात व्यवस्था के सभी इंतज़ाम पहले से ही दुरुस्त किए जा रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post