प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 7 नवंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 8 नवंबर की सुबह प्रधानमंत्री वाराणसी स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि प्रधानमंत्री कुल चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। डीआईजी शिवहरी मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री के रूट में आने वाले मकानों और दुकानों का सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।वहीं एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनज़र शहर में ट्रैफिक रूट प्लान तैयार किया गया है। जगह-जगह रूट डायवर्जन किए जाएंगे ताकि जनता को असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे।

