दुर्गा कुंड में मां कौड़ी देवी का भव्य श्रृंगार, भक्तों की उमड़ी भीड़

दुर्गा कुंड स्थित साउथ की देवी मां कौड़ी और बाबा विश्वनाथ की बहन के भव्य श्रृंगार और पूजन का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मीडिया से बातचीत में महंत मनीष तिवारी ने बताया कि वर्षों से मां कौड़ी का यह श्रृंगार उत्सव परंपरागत रूप से होता आ रहा है। मां कौड़ी को साउथ की देवी और बाबा विश्वनाथ की बहन माना जाता है। 

मान्यता है कि मां अन्नपूर्णा ने स्वयं उन्हें वाराणसी में निवास स्थान प्रदान किया था और भोजन के रूप में कौड़ी दी थी। इसी कारण यहां कौड़ी का भोग लगाकर कौड़ी दान की परंपरा निभाई जाती है। महंत तिवारी ने बताया कि इस स्थान पर तेलुगू और तमिल श्रद्धालुओं की विशेष श्रद्धा है। तेलुगू समुदाय के लोग मां को “काशी फलम गाव बालम” कहकर अपनी यात्रा को सफल मानते हैं। वार्षिक श्रृंगार अवसर पर मंदिर में भंडारा, जागरण, हवन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस मौके पर रिंकू राय, चंद्र भूषण तिवारी, शुभ तिवारी, अन्नू तिवारी, विजय शंकर गुप्ता, बच्चा गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post