वाराणसी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का यादव ने काशी की धार्मिक यात्रा की। उनके इस दौरे ने धार्मिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा बढ़ा दी है।गंगा आरती से की यात्रा की शुरुआतअनुष्का यादव ने काशी पहुंचकर सबसे पहले माँ गंगा की प्रसिद्ध शाम की आरती में हिस्सा लिया। उन्होंने पूरी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ गंगा जी का पूजन किया।
बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाया हाजिरीगंगा आरती के बाद अनुष्का सीधा बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचीं। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने दर्शन-पूजन कर देश और समाज की उन्नति का आशीर्वाद लिया।बाबा काल भैरव मंदिर में भी किए दर्शनधार्मिक यात्रा के क्रम में अनुष्का यादव ने काशी के कोतवाल कहलाने वाले बाबा काल भैरव के मंदिर में भी दर्शन किए। परंपरानुसार उन्होंने यहां आशीर्वाद प्राप्त किया।साथ रहे कई स्थानीय लोगइस दौरान डॉ. ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू, विनोद यादव गप्पू, राज यादव और उज्जवल सहित कई लोग मौजूद रहे।अनुष्का यादव का यह काशी दौरा स्थानीय लोगों के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags
Trending

