वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच रहे हैं। दो दिन के प्रवास के दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम के आगमन पर शहर भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।एयरपोर्ट से बरेका तक मिनी रोड शोपीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे बरेका तक मिनी रोड शो करेंगे। मार्ग पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। जगह-जगह स्वागत मंच और पारंपरिक झांकियां लगाई गई हैं।वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडीदौरे के दौरान प्रधानमंत्री नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस ट्रेन से पूर्वांचल के यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा की नई सुविधा मिलेगी।कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यासपीएम काशी में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित कर विकास कार्यों की दिशा और गति पर अपनी बात रखेंगे।सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बदलीपीएम के कार्यक्रमों को देखते हुए शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

