प्रतिष्ठित गायिका‑अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का मुंबई के नानावटी अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वे 71 वर्ष की थीं। उनके निधन की पुष्टि उनके भाई, संगीतकार ललित पंडित ने की।सुलक्षणा पंडित का जन्म 12 जुलाई 1954 को रायगढ़ छत्तीसगढ़ में हुआ था। वे एक संगीत परिवार से ताल्लुक रखती थीं और उनके चाचा महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज थे। मात्र 9 वर्ष की उम्र में उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा और अपनी मधुर आवाज़ के लिए जल्दी ही पहचान बनायी।गायिका के रूप में उन्होंने 1967 में प्लेबैक सिंगिंग शुरू की और उनके गाए गीत ‘तू ही सागर है तू ही किनारा’ ने उन्हें खास पहचान दिलाई।
अभिनय के क्षेत्र में उन्होंने 1975 में फिल्म ‘उलझन’ से शुरुआत की और बाद में ‘संकुच’, ‘हेरा फेरी’, ‘खानदां’, वक़्त की दीवार’ जैसी फिल्मों में काम किया।सुलक्षणा पंडित के संजीव कुमार के साथ संबंध अधूरे रह गए, जिसके बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की। लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रही थीं।उनके निधन से हिंदी सिनेमा और संगीत जगत ने एक महत्वपूर्ण और मधुर आवाज़ खो दी है। उनके भाई ललित पंडित ने अंतिम संस्कार की जानकारी दी।

