समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने कन्नौज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाकर अन्य की प्रतिमा लगाए जाने के विरोध में जिलाधिकारी वाराणसी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा महानगर अध्यक्ष काशीनाथ गुप्ता के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में संगठन ने गांधी प्रतिमा को पुनः पूर्व स्थान पर ससम्मान लगाने की मांग की।प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में वैश्य समाज के महापुरुषों का निरंतर अपमान हो रहा है। सीतापुर और अब कन्नौज की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित कदम है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गांधी प्रतिमा शीघ्र पुनः स्थापित नहीं की गई तो समाजवादी व्यापार सभा प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।कार्यक्रम में डॉ. अजय चौरसिया, मोहम्मद दिलशाद अहमद, सोहनलाल चौरसिया, कमल पटेल, आलोक गुप्ता सहित अनेक व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

