वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के दाहचौक इलाके में 20 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस समय हुई जब चचेरा भाई राहुल कुमार चौबे काम से लौटकर कमरे पर पहुंचा।मृतक की पहचान शनि कुमार चौबे के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र स्थित हरसिद्धि गांव का रहने वाला था। शनि इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ा काम करता था और करीब एक महीने पहले ही काम के सिलसिले में वाराणसी आया था। वह भेलूपुर के दाहचौक इलाके में किराए का कमरा लेकर अपने चचेरे भाई राहुल के साथ रह रहा था।
राहुल कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार को वह काम से बाहर गया हुआ था और शनि घर पर ही था। जब देर रात वह लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने और फोन करने के बावजूद शनि की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उसने परिजनों को भी फोन कर स्थिति की जानकारी दी।काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर राहुल ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। शनि पंखे से फंदे के सहारे लटका हुआ था। राहुल ने तुरंत उसे नीचे उतारकर सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही भेलूपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला अवसाद का प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जो बिहार से आकर शव को अपने साथ ले गए।परिजनों के अनुसार, शनि ने पिछले वर्ष ही इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा दी थी और भविष्य को लेकर वह मेहनत कर रहा था। अचानक हुई इस घटना से परिवार और परिचितों में शोक की लहर है।

.jpeg)
