काशी विद्यापीठ प्रायोजित अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शीएट कॉलेज बना चैंपियन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा प्रायोजित अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष) का आयोजन विवेक अकादमी, हरहुआ के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता की मेजबानी सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (शीएट कॉलेज), गहनी आयर, वाराणसी ने की।इस प्रतियोगिता में मेजबान शीएट कॉलेज सहित कुल 11 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भाऊ राव देवराज राजकीय महाविद्यालय, सोनभद्र और लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीच खेला गया, जिसमें लालबहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज ने 7 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान शीएट कॉलेज और बलदेव पीजी कॉलेज, बड़ागांव के बीच हुआ। इस मैच में शीएट कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई।फाइनल मुकाबला शीएट कॉलेज और लालबहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के बीच खेला गया। शीएट कॉलेज के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लालबहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज की टीम को मात्र 21 रन पर ऑलआउट कर दिया। शीएट कॉलेज की ओर से ओम वर्मा ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए, जबकि वत्सल ने 5 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शीएट कॉलेज ने बिना कोई विकेट खोए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 विकेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम करते हुए प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व रणजी खिलाड़ी सीमांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन में पर्यवेक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. राधेश्याम राय तथा चयनकर्ता कुमारी बीना और डॉ. मो. गुलाम साबिर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।महाविद्यालय के उप-प्रबंधक नवीन कुमार सिंह ने अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरभि श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नवीन कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीपीएड विभाग सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post