खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर वाराणसी मंडल खेल कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय प्राइजमनी आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज सिगरा स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसमें सीआईएसएफ दिल्ली और यूपी इलेवन की टीमें आमने-सामने होंगी। फाइनल मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। वहीं, तीसरे स्थान के लिए उत्तराखंड और सीआरपीएफ जालंधर के बीच मुकाबला खेला जाएगा।सिगरा स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में यूपी इलेवन ने उत्तराखंड को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यूपी की जीत के नायक राधारमण रहे, जिन्होंने दो शानदार गोल दागे। हालांकि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी पूरे मैच में दमदार प्रदर्शन किया और मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
मैच की शुरुआत में यूपी इलेवन के फारवर्ड खिलाड़ियों ने आक्रमण तेज किया, लेकिन उत्तराखंड के गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव करते हुए बढ़त नहीं बनने दी। इसके बाद उत्तराखंड ने खेल पर पकड़ बनाई। 12वें मिनट में प्रवेश के कॉर्नर किक पर निर्मल सिंह का तेज शॉट क्रॉसबार से टकराकर लौट आया, जिसे ऋतिक वालिया ने गोल की दिशा में भेजा, लेकिन यूपी के गोलकीपर सुमित ने शानदार बचाव किया।उत्तराखंड ने लगातार प्रयास जारी रखे और 19वें मिनट में राजेंद्र सिंह के थ्रू पास पर निर्मल बिष्ट ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद उत्तराखंड की टीम ने लगातार यूपी के गोलपोस्ट पर दबाव बनाए रखा। यूपी के राधारमण, तारिक और अमित द्वारा 28वें, 30वें और 32वें मिनट में किए गए प्रयासों को उत्तराखंड की मजबूत रक्षा पंक्ति और गोलकीपर ने विफल कर दिया।
खेल के 40वें मिनट में उत्तराखंड को बढ़त दोगुनी करने का मौका मिला, लेकिन ऋतिक वालिया के थ्रो पास पर निर्मल बिष्ट का शॉट क्रॉसबार के पास से बाहर चला गया। पहले हाफ के इंज्यूरी टाइम (45+3 मिनट) में यूपी इलेवन को बड़ी सफलता मिली, जब मोहम्मद तौफीक के पास पर राधारमण ने शानदार गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। पहले हाफ का खेल इसी स्कोर पर समाप्त हुआ।दूसरे हाफ में 69वें मिनट में एक बार फिर यूपी इलेवन ने आक्रमण किया। लेफ्ट आउट अमित यादव के क्रॉस पर राधारमण ने बेहतरीन गोल दागकर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। बराबरी के प्रयास में उत्तराखंड ने खेल के 73वें मिनट में अभिषेक रावत के हेड के जरिए गोल करने की कोशिश की, लेकिन यूपी के गोलकीपर शुभम ने शानदार पंच कर गेंद को बाहर निकाल दिया। इसके बाद स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ और यूपी इलेवन ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।क्षेत्रीय खेल अधिकारी (आरएसओ) विमला सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता अपने अंतिम मैच की ओर बढ़ चुकी है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में पहुंची दोनों टीमों—सीआईएसएफ दिल्ली और यूपी इलेवन—को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही टीमें फाइनल तक पहुंच पाई हैं।

.jpeg)
