माघ मेला–2026 के लिए उत्तर मध्य रेलवे तैयार, संयुक्त बैठक में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर मंथन

माघ मेले (3 जनवरी से 15 फरवरी) के सुगम और सुरक्षित आयोजन को लेकर उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के रेल मार्ग से आगमन को देखते हुए सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशनों पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), जीआरपी, वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। माघ मेला अवधि के दौरान भीड़ प्रबंधन, यात्री सुरक्षा, स्टेशन परिसरों की सुव्यवस्था, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की कार्ययोजना और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियों ने निर्देश दिया कि पूर्व में आयोजित बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान प्राप्त अनुभवों और सफल कार्यप्रणालियों का प्रभावी उपयोग माघ मेला–2026 में किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को निर्बाध, सुरक्षित और व्यवस्थित रेल सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।बैठक में एडीजी रेलवे प्रकाश डी (आईपीएस), प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रजनीश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश पंडित, एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा (आईपीएस) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post