दुनिया के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन एक बार फिर अपने रिएक्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। कतर की राजधानी दोहा में चल रही वर्ल्ड रैपिड/ब्लिट्ज चैंपियनशिप के दौरान भारत के अर्जुन एरिगैसी से हार के बाद कार्लसन ने गुस्से में टेबल पर जोर से हाथ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हार के बाद कार्लसन की क्वीन हाथ से फिसलकर गिर जाती है, जिसके बाद वह टेबल पर हाथ मारते नजर आते हैं। यह वीडियो फिडे और चेस कम्युनिटी से जुड़े कई आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी साझा किया गया है।इससे पहले भी ब्लिट्ज टूर्नामेंट में रूस के व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से हार के बाद कार्लसन का गुस्सा सामने आया था। 27 दिसंबर को राउंड-7 में 15वीं चाल पर हुई बड़ी गलती का फायदा उठाकर आर्टेमिएव ने मुकाबला जीत लिया था। हार के बाद बाहर जाते समय कार्लसन द्वारा कैमरामैन को धक्का देने का वीडियो भी वायरल हुआ था।
यह पहली बार नहीं है जब हार के बाद कार्लसन का ऐसा रिएक्शन चर्चा में आया हो। इससे पहले 2 जून को नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश से हार के बाद भी कार्लसन ने गुस्से में बोर्ड पर मुक्का मारा था। यह गुकेश की क्लासिकल चेस में कार्लसन के खिलाफ पहली जीत थी।वहीं, वर्ल्ड नंबर-5 अर्जुन एरिगैसी इस टूर्नामेंट की रैपिड कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। 22 वर्षीय अर्जुन ने इस साल अलग-अलग फॉर्मेट में कार्लसन को कई बार हराकर भारतीय शतरंज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। टूर्नामेंट जारी है और ब्लिट्ज कैटेगरी का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।

.jpeg)
