श्री हनुमत महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में सलारपुरा स्थित संकुलधारा पोखरा से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने कलश में जल भरकर विधिवत पूजन-अर्चन किया।
कलश यात्रा पिंटू चरण सेवक के नेतृत्व में बाजे-गाजे एवं जयकारों के साथ निकाली गई। यात्रा में लाल परिधान धारण किए महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और भक्तिमय माहौल में जय-जयकार करते हुए विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई।
आयोजन समिति के विजय जायसवाल ने बताया कि यह कलश यात्रा देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के उद्देश्य से निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा के माध्यम से लोगों को ईश्वर के प्रति आस्था और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जाता है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों की उपस्थिति रही, जिससे पूरा क्षेत्र धार्मिक और भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
Tags
Trending

.jpeg)
