गोरखपुर के गोलघर इलाके में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक प्रसिद्ध कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे मेन मार्केट में अफरातफरी मच गई और लोग दुकानों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे। सूचना मिलते ही गोलघर फायर स्टेशन को कॉल किया गया, जिसके बाद मात्र 5 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 60 साल पुरानी बेबीलैंड कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली, जिससे आग ने तेजी से रेडीमेड कपड़ों को अपनी चपेट में ले लिया।
कुछ ही देर में आग पूरी दुकान में फैल गई। दुकान के दोनों ओर भी प्रसिद्ध कपड़ों की दुकानें होने के कारण खतरा और बढ़ गया, जिससे व्यापारी अपनी दुकानों को सुरक्षित करने में जुट गए।आग की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी, सीओ कैंट और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। वहीं, सड़क पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके चलते गोलघर क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।गोलघर गोरखपुर की सबसे बड़ी और पुरानी मार्केट है, जहां रोजाना हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। अधिकारी स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

