नए साल के स्वागत से पहले देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। उत्तर भारत से लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान तक मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।वृंदावन में करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी समेत अन्य मंदिरों में दर्शन किए। भीड़ को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से 5 जनवरी तक वृंदावन न आने की अपील की है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
काशी में भी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को करीब 3 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था कड़ी कर दी है।अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की 2–2 किलोमीटर लंबी कतारें लगी हुई हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
राजस्थान के सीकर स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में भी भक्तों की भारी आमद देखी जा रही है। यहां श्रद्धालुओं को करीब डेढ़ घंटे में दर्शन हो पा रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में नए साल पर करीब 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।नए साल को लेकर देशभर के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने और सहयोग की अपील कर रहे हैं।

.jpeg)
