अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस 160 फीट गहरी खाई में गिरी, 7 की मौत, 12 से अधिक गंभीर

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस भिकियासैंण–रामनगर मार्ग पर शीलापानी (विनायक क्षेत्र) के पास करीब 160 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे हुई, यह स्थान भिकियासैंण से लगभग 8 किलोमीटर आगे बताया जा रहा है।हादसे का शिकार हुई बस द्वाराहाट–भिकियासैंण–बासोट होते हुए रामनगर जा रही थी। इसी दौरान सैलापानी बैंड के पास चालक का बस से नियंत्रण अचानक हट गया और बस गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटनाग्रस्त बस (UK 07 PA 4025) रामनगर स्थित कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की बताई जा रही है। बस 28 सीटर थी और इसे करीब 11 बजे रामनगर पहुंचना था। हादसे में चालक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।हादसे में घायल यात्रियों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो घायलों को रामनगर स्थित राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। गंभीर हालत में दो यात्रियों को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।हादसे में जान गंवाने वाले 7 लोगों में से 5 अल्मोड़ा जिले के निवासी हैं, जबकि 2 मृतकों के पते की पुष्टि की जा रही है। मृतकों में दो लोग नेपाल के निवासी भी बताए जा रहे हैं। वहीं घायल हुए सभी 12 यात्री अल्मोड़ा जिले के ही रहने वाले हैं।

मृतकों की पहचान गोविन्द बल्लभ (80), पार्वती देवी (75), सूबेदार नन्दन सिंह (65), गोविन्दी देवी (58), तारा देवी (50), गणेश (25) और उमेश (25) के रूप में हुई है। घायलों में नन्दा बल्लभ (50), राकेश कुमार (55), नन्दी देवी (40), हंसी सती (36), मोहित सती (16), बुद्धिबल्लभ भगत (58), हरीश चन्द्र (62), भूपेन्द्र सिंह अधिकारी (64), जितेन्द्र रेखाड़ी (37), नवीन चन्द्र (55), हिमांशु पालीवाल (17) और प्रकाश चन्द्र (43) शामिल हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि हादसे में लोगों की जान जाने की खबर अत्यंत दुखद है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जाती है।प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post