वाराणसी में ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सुगम्य भारत ट्रॉफी दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित छह राज्यों की दिव्यांग क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया।टूर्नामेंट के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश और राजस्थान की टीमें आमने-सामने रहीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने निर्धारित ओवरों में 162 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम निर्धारित स्कोर तक नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते उत्तर प्रदेश की टीम को विजेता घोषित किया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के कोच अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “दिव्यांग” शब्द दिए जाने के बाद दिव्यांग खिलाड़ियों की पहचान और उपयोगिता बढ़ी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि सरकार की सकारात्मक सोच से दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।
वहीं, उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का ही परिणाम है कि आज पैरा ओलंपिक में पहले से अधिक पदक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा है और सरकार लगातार अवसर देकर उनकी क्षमता को निखार रही है।ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. संजय चौरसिया ने बताया कि संगठन का प्रयास है कि दिव्यांग खिलाड़ियों को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ा जाए, ताकि उनकी प्रतिभा सामने आए। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

.jpeg)
