बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं। स्पाई थ्रिलर इस फिल्म में वह रहमान डकैत के किरदार में नजर आए। उनके दमदार डायलॉग्स, अलग अंदाज और डांस स्टेप्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।फिल्म की बड़ी सफलता के बावजूद अक्षय खन्ना लाइमलाइट से दूर हैं।
वह इन दिनों अलीबाग स्थित अपने घर में शांत समय बिता रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने घर में वास्तु शांति हवन कराया।इस पूजा का वीडियो पुजारी शिवम म्हात्रे ने सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो के साथ मराठी में लिखे संदेश में उन्होंने बताया कि उन्हें अक्षय खन्ना के घर विधिवत और भक्तिभाव से पूजन करने का अवसर मिला। शिवम म्हात्रे ने अभिनेता के शांत स्वभाव, सादगी और सकारात्मक ऊर्जा की जमकर सराहना की।
पोस्ट में शिवम म्हात्रे ने अक्षय खन्ना की अभिनय यात्रा की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा कि अक्षय खन्ना अभिनय में ‘क्लास’ की पहचान हैं। ‘छावा’, ‘धुरंधर’, ‘दृश्यम 2’ और ‘सेक्शन 375’ जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस बेहद प्रभावशाली रही है। वह सोच-समझकर भूमिकाएं चुनते हैं और हर किरदार में गहराई लाते हैं, यही वजह है कि दर्शकों के दिलों में उनकी खास जगह बनी हुई है।गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

.jpeg)
