गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय की शादी हुई। चिराग ने कथावाचक निधि सारस्वत के साथ सात फेरे लिए। इससे पहले चिराग की घुड़चढ़ी रस्म हुई और बारात निकाली गई। चिराग के दोस्त मनु चौधरी ढाई किलो सोना पहनकर शादी में पहुंचे।
वहीं, सजे हुए हाथों से चिराग ने निधि को वरमाला पहनाई और निधि ने चिराग के पैर छुए।शादी में डेकोरेशन केलिए देशभर से 40 तरह के फूल मंगाए गए थे। दुल्हन निधि ने पिंक और ब्लू कलर का लहंगा पहना था, दूल्हे चिराग ने कोट-पैंट पहना था।
चिराग और निधि की शादी में दोनों के परिवारों के लोग शामिल हुए। शादी के दौरान कई रस्में हुईं, जिनमें दूल्हे की घुड़चढ़ी और बारात निकालना शामिल था। निधि और चिराग की जोड़ी को देखकर सभी खुश नजर आए।
Tags
Trending

.jpeg)
