मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में अपने बेटे अबराम का उत्साह बढ़ाने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम स्थल के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली, जहां शाहरुख खान अपने परिवार को सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाते नजर आए। वे सबसे आगे चलकर रास्ता बनाते दिखे।स्कूल के इस एनुअल फंक्शन में फिल्म और खेल जगत की कई नामी हस्तियों की मौजूदगी रही।
बच्चन परिवार से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के लिए कार्यक्रम में पहुंचे। इसके अलावा करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर, शाहिद कपूर और मीरा कपूर भी नजर आए। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद थे।एनुअल फंक्शन के दौरान नीता अंबानी का अंदाज भी खास चर्चा में रहा। स्कूल कार्यक्रम होने के बावजूद उनका लुक पूरी तरह पारंपरिक और सधा हुआ नजर आया। उन्होंने गहरे लाल रंग की शिफॉन साड़ी पहनी थी, जिसमें हल्का सीक्विन वर्क किया गया था।
कार्यक्रम को कवर करने पहुंचे मीडिया और पैपराजी से नीता अंबानी ने बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या खाना भिजवा दिया जाए। पैपराजी के यह बताने पर कि नाश्ता दो बार हो चुका है, वे मुस्कुरा दीं। इसी दौरान गेट नंबर दो पर नाश्ता न पहुंचने की बात सामने आई, जिस पर नीता अंबानी ने तुरंत वहां नाश्ता भिजवाने के निर्देश दिए।वहीं, करीना कपूर खान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह बेटे तैमूर के स्कूल के एनुअल डे फंक्शन के दौरान समोसा खाते हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो फिल्ममेकर करण जौहर ने शेयर किया है। वीडियो में करीना अन्य पैरेंट्स के साथ बातचीत करते हुए खुशी-खुशी समोसा खाती दिखती हैं। इस दौरान करण जौहर मजाक में कहते सुनाई देते हैं कि जो लोग सोचते हैं कि करीना डाइट पर हैं, वे यह वीडियो देख लें। इस पर करीना मुस्कुराते हुए साफ कहती हैं, “मैं डाइट पर नहीं हूं।”

.jpeg)
