श्री नीलकंठ महादेव मंदिर एवं श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर के वार्षिकोत्सव पर रक्तदान को जीवनदान मानकर निभाई गई अनूठी परंपरा

जल-दान, अन्न-दान और धन-दान की सदियों पुरानी परंपरा को नई सामाजिक दिशा देते हुए वाराणसी के मलदहिया स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर एवं श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर में बीते 14 वर्षों से रक्तदान को सेवा और साधना के रूप में अपनाया जा रहा है। इस अनूठी पहल के तहत श्रद्धालु अपना रक्त भगवान के चरणों में अर्पित कर जरूरतमंद मरीजों के जीवन की रक्षा में योगदान दे रहे हैं।

मंदिरों के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय साईं उत्सव के तहत पहले दिन रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर तथा आयुष चिकित्सा के अंतर्गत नाड़ी परीक्षण के बाद औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 75 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। वहीं, बड़ी संख्या में नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं।कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एडीसीपी टी. सरवन (वाराणसी कमिश्नरेट) तथा विशिष्ट अतिथि महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस दीर्घकालिक सामाजिक सेवा की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

चिकित्सा सेवाओं के अंतर्गत एलोपैथिक चिकित्सा में डॉ. साक्षी सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा 116 मरीजों का उपचार किया गया, जबकि आयुर्वेद विभाग में डॉ. ममता एवं डॉ. नीलाद्री की टीम ने 209 लोगों को परामर्श देते हुए नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजक रजनीश कनौजिया के साथ गुलशन कनौजिया, आशीष कनौजिया, राहुल गुप्ता, उज्जवल कनौजिया, उत्कर्ष चौधरी, आदित्य चौधरी, शिव प्रसाद गुप्त तथा मंडलीय चिकित्सालय रक्त बैंक की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस सेवा-प्रधान आयोजन ने धार्मिक आस्था के साथ मानवीय संवेदना को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post