झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार टी-20 फॉर्मेट के इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा को 69 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन झारखंड के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। झारखंड ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।कप्तान ईशान किशन ने फाइनल में यादगार पारी खेलते हुए 49 गेंदों पर 101 रन बनाए। वहीं कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों पर 81 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम के स्कोर को और मजबूत किया।
262 रन के बड़े लक्ष्य के दबाव में हरियाणा की टीम लड़खड़ा गई और 18.3 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। झारखंड के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।ईशान किशन को उनकी शानदार कप्तानी और शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया, जबकि पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अनुकूल रॉय को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। झारखंड की इस ऐतिहासिक जीत ने राज्य के क्रिकेट को नई पहचान दिलाई है।

.jpeg)
