भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसी मैच के साथ साउथ अफ्रीका का 35 दिन का भारत दौरा भी समाप्त हो जाएगा।इस लंबे दौरे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की, जबकि वनडे सीरीज में उसे भारत के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। टी-20 सीरीज की बात करें तो फिलहाल भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए है।
भारतीय टीम के पास लखनऊ में ही सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन चौथा टी-20 मुकाबला घने कोहरे के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। ऐसे में अब सीरीज का फैसला अहमदाबाद में होने वाले इस आखिरी मैच से होगा। साउथ अफ्रीका के पास सीरीज 2-2 से बराबर करने का सुनहरा मौका है, जबकि भारत जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।भारत का घरेलू मैदान पर टी-20 में रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया पिछले 17 घरेलू टी-20 सीरीज से अजेय है। भारत को आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में हार मिली थी। इसके बाद भारत ने 17 सीरीज खेलीं, जिनमें 15 जीतीं और 2 ड्रॉ रहीं।
मौसम को लेकर भी राहत की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद में मैच के दौरान कोहरे की कोई संभावना नहीं है। आसमान साफ रहने का अनुमान है और तापमान 16 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ऐसे में दर्शकों को पूरे 40 ओवर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीनों में अहमदाबाद जैसे शहर इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए मुफीद हैं, जहां ज्यादा ठंड नहीं होती, रोशनी देर तक रहती है और कोहरा या स्मॉग जैसी समस्या भी नहीं रहती। अब सभी की नजरें इस निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं, जो टी-20 सीरीज के विजेता का फैसला करेगा।

.jpeg)
