रिंग रोड फेज-3 पर पशु तस्करी का खुला खेल, टक्कर में सड़क पर गिरीं गायें

रिंग रोड फेज-3 पर स्थित गंगा पुल एक बार फिर पशु तस्करी का गवाह बना, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा रिंग रोड स्थित गंगा पुल के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन और मेटाडोर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पिकअप वाहन में पाँच गायों को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मेटाडोर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप में लदी सभी गायें उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।इस दुर्घटना में तीन गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनके पैर टूटने की बात सामने आई है। वहीं दो अन्य पशुओं की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद पिकअप चालक और उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिससे तस्करों के हौसले और इलाके की निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और चौबेपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल पशुओं को उपचार के लिए भेजने की व्यवस्था की और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। फरार तस्करों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में छानबीन और संभावित मार्गों पर जांच शुरू कर दी गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि रिंग रोड फेज-3 और गंगा पुल के आसपास पहले भी संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती रही हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई के अभाव में तस्करों के हौसले बुलंद हैं। पशु तस्करी की इस क्रूर घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post