उत्तर प्रदेश में कोल्ड वेव ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली समेत करीब 40 जिलों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और वाहन रेंगते नजर आए। ओस की बूंदें बारिश जैसी महसूस हुईं, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ गई।सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के कई इलाकों में शिमला-मसूरी जैसा अहसास हो रहा है। बाइक सवारों के हाथ सुन्न पड़ जा रहे हैं। कोहरे का असर हवाई और रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दिया।
गोरखपुर एयरपोर्ट से 8 और लखनऊ से 14 फ्लाइटें देरी से रवाना हुईं, जबकि काशी से 9 और लखनऊ से 4 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं। रेलवे की बात करें तो कानपुर रेलवे स्टेशन पर 38 ट्रेनें और अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 10 ट्रेनें 2 से 4 घंटे की देरी से पहुंचीं।ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने भी खास इंतजाम शुरू कर दिए हैं। कानपुर में पहली बार गोशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए काउ-कोट पहनाए गए हैं। दिन और रात में अलाव जलाए जा रहे हैं।
सरकार अलर्ट मोड पर है और लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें। कोहरे को देखते हुए हाईवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच तय की गई है।ठंड और कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूलों को भी बंद किया गया है। बरेली, कानपुर, कासगंज, औरैया और जौनपुर में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, कानपुर देहात, आगरा, फर्रुखाबाद और संभल में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। लखनऊ समेत 10 जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है, जहां कक्षा 12वीं तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे से संचालित होंगे।
तापमान की बात करें तो गुरुवार को बुलंदशहर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 8 डिग्री तापमान के साथ लखीमपुर खीरी दूसरे स्थान पर रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भीषण ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है और दिन के अधिकांश समय दृश्यता बेहद कम रही। किसानों का कहना है कि कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है, लेकिन आलू, दलहन और मटर की फसलों को इससे नुकसान हो रहा है।
.jpeg)

.jpeg)
