परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे मशहूर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रोहिताश गौर को भारी भीड़ के कारण निराश लौटना पड़ा। काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद उन्हें बाबा विश्वनाथ के दर्शन नहीं हो सके और अंततः वे बिना दर्शन किए ही मंदिर परिसर से लौट गए।
बताया जा रहा है कि मंदिर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के चलते दर्शन व्यवस्था प्रभावित रही। सुरक्षा और व्यवस्था के चलते वीआईपी दर्शन की सुविधा न मिलने पर रोहिताश गौर ने सामान्य श्रद्धालु की तरह कतार में लगकर इंतजार किया, लेकिन समयाभाव और भीड़ के कारण दर्शन संभव नहीं हो पाए।
अभिनेता के साथ आए परिवार के सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। रोहिताश गौर ने हालांकि किसी प्रकार की नाराजगी जाहिर नहीं की और व्यवस्थाओं को समझते हुए शांतिपूर्वक वापस लौट गए। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने उन्हें पहचान लिया, जिससे भीड़ और बढ़ गई।गौरतलब है कि रोहिताश गौर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए अक्सर आते रहे हैं और बाबा विश्वनाथ के प्रति उनकी गहरी आस्था मानी जाती है।

.jpeg)
