झांसी में आईफोन की जिद बनी मौत की वजह, 11वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जान

झांसी मंडल से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां आईफोन की जिद पूरी न होने पर 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया। इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। घटना जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र के कुशमिलिया गांव की है।परिजनों के अनुसार, छात्रा माया (18) पिछले कई दिनों से आईफोन दिलाने की मांग कर रही थी। आत्महत्या से पहले उसने अपने पिता से कहा था कि अगर दो दिन में आईफोन नहीं मिला तो “देख लेना।” उस समय पिता को यह बात गंभीर धमकी के रूप में समझ नहीं आई।

जब माता-पिता काम पर गए थे, उसी दौरान माया ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में उरई मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतका के पिता तुलसीराम राजपूत किसान हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तीन संतानें हैं—दो बेटियां और एक बेटा। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि माया गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी। कुछ समय पहले माया का मोबाइल टूट गया था, जिसके बाद वह नया फोन मांगने लगी थी। वह पुराना आईफोन चाहती थी, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही थी।

तुलसीराम ने कहा कि वह बटाई पर खेती करते हैं और ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। आर्थिक तंगी के कारण वह तत्काल आईफोन नहीं दिला सके। उन्होंने बेटी से कहा था कि 15 दिन बाद मटर की फसल बिकेगी, तब फोन दिला देंगे, लेकिन माया अपनी जिद पर अड़ी रही।बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post