मुंबई के भांडुप इलाके में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर एक बस ने 13 पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रेलवे स्टेशन के बाहर रिवर्स हो रही थी, तभी अचानक चालक का नियंत्रण बस से हट गया। बेकाबू बस पीछे की ओर तेज़ी से बढ़ी और सड़क किनारे खड़े व चल रहे पैदल यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

.jpeg)
