जनपद वाराणसी में मुसहर समुदाय के परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने के उद्देश्य से नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) के सीएसआर मद से एक महत्वपूर्ण परियोजना संचालित की जा रही है। इस परियोजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शेड निर्माण कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।परियोजना के अंतर्गत दोना-पत्तल, अगरबत्ती एवं स्लीपर निर्माण के लिए आवश्यक सेट का निर्माण ग्राम पंचायत सिखड़ी, अमीनी, चित्रसेनपुर, सुंगुलपुर, बिशुनपुर, कादीपुर, परानापट्टी, महिमापुर सहित अन्य क्षेत्रों में किया जा रहा है।
साथ ही संबंधित परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।विगत दिवस मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रखर कुमार सिंह ने विकासखंड सेवापुरी के चित्रसेनपुर ग्राम पंचायत में पहुंचकर मुसहर समुदाय की महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और महिलाओं को आजीविका बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस परियोजना के अंतर्गत मुसहर परिवारों को बकरी पालन से भी जोड़ा जा रहा है। अब तक 89 परिवारों को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। परियोजना का उद्देश्य मुसहर परिवारों के पलायन को रोकना, उन्हें उनके ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना तथा आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।सभी लाभार्थी परिवारों को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

.jpeg)
