वार्ड नंबर 85 अंतर्गत रामकटोरा चौराहा स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के सामने बीते करीब एक महीने से सड़क पर फैली गिट्टी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। आए दिन बाइक सवार फिसलकर गिर रहे हैं और गंभीर रूप से चोटिल हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक बेखबर बना हुआ है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की गई, लेकिन पार्षद स्वयं यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि सड़क पर गिट्टी किस विभाग द्वारा डलवाई गई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब विभाग ही तय नहीं है तो कार्रवाई आखिर कौन करेगा।
समस्या यहीं तक सीमित नहीं है। रामकटोरा चौराहे और आसपास के पार्क व सड़कों पर दुकानदारों और ट्रांसपोर्टरों द्वारा खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है, और जब कोई अतिक्रमण का विरोध करता है तो दबंगई और गुंडई पर उतर आने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।इस पूरे मामले में जब पार्षद से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को लेकर कई बार मना किया गया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने भी यह सवाल उठाया कि आखिर इसकी जिम्मेदारी किसकी है।
प्रशासन और नगर निगम की चुप्पी अब कई सवाल खड़े कर रही है। गौर करने वाली बात यह भी है कि क्षेत्रीय पुलिस चौकी घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद न तो अतिक्रमण पर कार्रवाई हो रही है और न ही सड़क पर फैली गिट्टी हटाई जा रही है। स्थानीय लोग जल्द से जल्द समस्या के समाधान और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Tags
Trending

.jpeg)
