वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब थाना परिसर के पास सड़क किनारे 55–60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 55 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
आशंका जताई जा रही है कि कड़ाके की ठंड के कारण व्यक्ति की मौत हुई हो सकती है, शव की पहचान कराने के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाकर मृतक की पहचान और घटनाक्रम को स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।

.jpeg)
