उन्नाव में 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में देर शाम एक 15 वर्षीय किशोरी का शव उसके ही घर के कमरे में फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बाबूखेड़ा मजरा इछौली गांव की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।जानकारी के अनुसार, बाबूखेड़ा मजरा इछौली गांव निवासी राम नरेश की बेटी सुमन (15) ने कथित तौर पर दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। परिजन खेत और बाजार गए हुए थे। शाम को जब परिजन वापस लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।

इसके बाद परिजनों ने कच्ची छत को खोदकर कमरे में प्रवेश किया, जहां सुमन का शव फंदे से लटका देख उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना तत्काल दही थाना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।परिजनों ने बताया कि सुमन ने कक्षा आठवीं तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था। हालांकि, आत्महत्या के पीछे का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। 

पुलिस फिलहाल इसे संदिग्ध आत्महत्या मानकर जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किशोरी किसी मानसिक दबाव या पारिवारिक समस्या से तो नहीं जूझ रही थी।घटना के बाद मृतका की मां रामकुमारी, पिता राम नरेश, भाई गोविंद, बहन माला और रोली सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक का माहौल है।थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post