केंद्रीय कारागार वाराणसी में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमा और प्रेरणा के साथ मना

देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाराणसी स्थित केंद्रीय कारागार में एक गरिमामय एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कारागार में निरुद्ध कैदियों के भीतर राष्ट्रप्रेम, सकारात्मक सोच और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना रहा।इस अवसर पर जेल में बंद कैदियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से कैदियों ने सुधार, आत्मचिंतन और जीवन में सकारात्मक बदलाव का संदेश दिया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अधिकारियों एवं अतिथियों को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैदियों को जेल प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर कैदियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से कैदियों के मनोबल में वृद्धि होती है और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित होते हैं।

इसके साथ ही केंद्रीय कारागार में कैदियों के कौशल विकास, प्रशिक्षण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जेल प्रशासन ने कहा कि इन संगठनों का सहयोग कैदियों के पुनर्वास और सुधार की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेल अधीक्षक ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने कैदियों से सकारात्मक सोच अपनाने और भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि जेल केवल दंड का स्थान नहीं, बल्कि सुधार और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का माध्यम है।

इस अवसर पर कानपुर केशवपुरम स्थित ‘दरोगा फैक्ट्री’ (Super 100 by Aaditya Singh) से जुड़े युवा माइंड रीडर एवं जादूगर एस.पी. मिश्रा (SP Magic) को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। उन्होंने जेल परिसर में कैदियों एवं अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक मैजिक एवं माइंड रीडिंग शो प्रस्तुत किया। अपने अनोखे जादू और माइंड रीडिंग कला से उन्होंने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।कार्यक्रम के अंत में एस.पी. मिश्रा को जेल प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post